सीमेंट प्लांट के बाहर धरने पर बैठे जिला पंचायत अध्यक्ष, मृत मजदूरों के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा और प्रबंधन पर FIR की मांग

बलौदाबाजार। श्री सीमेंट में हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत के बाद जिला पंचायत, बलौदाबाजार के अध्यक्ष राकेश वर्मा चार सूत्री मांगों को लेकर प्लांट के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने हादसे को लेकर प्रबंधन पर FIR और मुआवजा राशि बढ़ने की मांग की है।

बता दें कि बलौदाबाजार जिले के श्री सीमेंट संयंत्र में 26 तारीख को रात लगभग 8 बजे क्रेन का पट्टा टूटने से 6 टन छड़ मजदूरों के ऊपर गिर गया था। इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गयी और 4 मजदूर घायल हो गये। इस हादसे के बाद श्री सीमेंट ने मरने वाले मजदूरों के आश्रितों को साढ़े सत्रह लाख और ईएसआई के अंतर्गत तीन लाख पचास हज़ार, साथ ही मृतक के परिवार को प्रतिमाह 11 हजार पेंशन देने की घोषणा की।

इसका विरोध करते हुए, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा सीमेंट प्लांट के बाहर धरने पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि धारा 304 ए के तहत श्री सीमेंट प्रबंधन एवं कंपनी के ऊपर तत्काल एफआईआर दर्ज किया जाए। पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रूपये का मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी प्रदान किया जाए। कुल 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया गया।

इस दौरान धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं प्रदर्शनकारियों का भी जमावड़ा वहां पर बना रहा, राकेश वर्मा के समर्थन में श्री सीमेंट संयंत्र में काम करने वाले मजदूर भी धरने स्थल पर बैठे रहे। आखिरकार वार्ता हुई और 05 मांगों को मानते हुए शेष को पूरा करने के लिए 20 दिनों का समय मांगा गया, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर