शराब दुकान
छत्तीसगढ़: शराब दुकान में युवक और पुलिस के बीच गहमागहमी

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रविवार की रात एक शराब दुकान में गहमा-गहमी का माहौल देखने को मिला। दरअसल, शराब दुकान में झगड़ा कर रहे युवक को जब पुलिसकर्मियों ने समझाने का प्रयास किया तो उसने कांस्टेबल से धक्कामुक्की की और वर्दी फाड़ दी।

युवक की इस करतूत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाने लगे, लेकिन इस बीच एक गजब का वाक्या हो गया. जिस आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में लेकर जा रही थी, वह चलती गाड़ी से कूदकर भाग निकला। हालांकि इसके बाद देर रात तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

शराब दुकान में कर्मचारी के साथ विवाद

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केनाबांध निवासी अभिषेक तिवारी रविवार रात करीब 8 बजे गाड़ाघाट स्थित शराब दुकान गया था। वहां किसी बात को लेकर कर्मचारी के साथ उसका विवाद हो गया। इस पर दुकान के अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम में शामिल कांस्टेबल जगसाय ने अभिषेक को विवाद नहीं करने और घर जाने की समझाइश दी। पुलिस की समझाइश पर अभिषेक भड़क उठा।

कॉन्स्टेबल से की धक्का-मुक्की

बताया जाता है कि अभिषेक कांस्टेबल जगसाय से ही भिड़ गया। इसके बाद करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान आरोपी ने कांस्टेबल से धक्का-मुक्की की और कॉलर पकड़कर फाड़ दिया। इसके बाद अभिषेक भागने लगा तो पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

कोतवाली से करीब 300 मीटर पहले आरोपी गाड़ी से कूदकर भागा

पुलिसकर्मी जब आरोपी को लेकर थाने जा रहे थे। तभी इस बीच कोतवाली से करीब 300 मीटर पहले आरोपी गाड़ी से कूदकर फिर भाग निकला। हालांकि पुलिस देर रात तक युवक को तलाश करती रही, जिसके बाद वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…