आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय में शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी, एक शिक्षक निलंबित, 02 को हटाया
आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय में शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी, एक शिक्षक निलंबित, 02 को हटाया

जशपुर। जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय में शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की स्थानीय विधायकों द्वारा की गई शिकायत के बाद प्रारंभिक जाँच में ही एक शिक्षक रूपेश कुमार प्राणीग्राही शिक्षक (एलबी) को निलंबित कर दिया गया, वहीं 02 अन्य को निलंबित कर दिया गया।

250 से भी अधिक पदों पर होनी है भर्ती

जशपुर जिले के 7 विकासखंडों में खुल रहे आत्मानन्द स्कूल में शिक्षक समेत अन्य 250 से अधिक पदों पर होने वाली भर्ती विवादों में पड़ गई है। जशपुर के 2 कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री से मिलकर भर्ती को निरस्त कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की थी। वहीं संविदा भर्ती के कुछ अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर कलेक्टर से लेकर सीएम तक की। इसके बाद लोक शिक्षण आयुक्त ने इस पूरे मामले की जांच के लिए सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक शिक्षा को जांच अधिकारी नियुक्त किया।

प्रारंभिक जाँच में ही गड़बड़ी उजागर

जशपुर जिले में हो रही इस भर्ती प्रक्रिया की प्रारंभिक जाँच में ही गड़बड़ियां नजर आने लगी, इस दौरान प्रामाणिक तथ्य मिलने के बाद रूपेश कुमार प्राणीग्राही नमक शिक्षक (एलबी) को तत्काल निलंबित कर दिया गया। वहीं इस कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में संलग्न प्रधान पाठक प्रवीण कुमार पाठक और शिक्षक (एलबी) को मूल संस्था में वापस भेज दिया गया है। शिक्षक रुपेश पाणीग्राही के निलंबन आदेश के बाद उन्हें BEO ऑफिस फरसाबहार में संलग्न किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net