दिव्यांग शिक्षक
दिव्यांग शिक्षक की कोविड सर्वे में लगा दी ड्यूटी
कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के तानाखार में प्राथमिक शाला में पदस्थ दिव्यांग शिक्षक सधवा बंजारे की बिलासपुर में कल इलाज के दौरान मौत हो गई। वे कोरोना से पीड़ित थे। सबसे गंभीर बात यह है कि दिव्यांग, गर्भवती और शिशुवती महिलाओं की ड्यूटी जोखिमपूर्ण कार्यों में नहीं लगाए जाने के लिखित आदेश हैं। बावजूद इसके 60 प्रतिशत दिव्यांग इस शिक्षक की ड्यूटी घर घर जाकर कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के सर्वे में लगा दी गई, इसी दौरान सधवा राम को कोरोना का संक्रमण हुआ और इस बीमारी से लड़ते हुए उनकी मौत हो गई।

BEO ने प्राचार्य को ठहराया जिम्मेदार

इस मामले को लेकर जब पोड़ी उपरोड़ा के BEO एल एस जोगी से TRP न्यूज़ ने संपर्क किया तब उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए विद्यालय के प्राचार्य को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि जब ऐसे लोगों की ड्यूटी नहीं लगाने का निर्देश है तो प्राचार्य ने शिक्षक को सर्वे के कार्य पर क्यों भेजा। जबकि सच तो यह है कि सूची BEO ने SDM को भेजी और फिर एसडीएम के कार्यालय से ड्यूटी चार्ट जारी किया गया।

बहरहाल ऐसे गंभीर मामले की जाँच की जरुरत है कि सब कुछ जानते हुए भी इस दिव्यांग शिक्षक की कोरोना के सर्वे में ड्यूटी आखिर किसने लगा दी? इस मामले में शिक्षकों के संगठन ने SDM को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…