नई दिल्ली। कोरोना ( corona ) काल में जिस तरह से रेलवे ( Railway ) और उसके कर्मचारियों ( Employee ) ने अपनी भूमिका निभाई है ,उसको देखते हुए रेलवे मिनिस्ट्री ने अपने कर्मचारियों के लिए खजाने को पूरी तरह से खोल दिए हैं। इस साल रेलवे के लगभग 11.58 लाख नॉन गजटेड कर्मचारियों को वर्ष 2019-20 के लिए 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा। कर्मचारियों को मिलने वाले इस प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) की कुल धनराशि 2081.68 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

आपको बता दें कि रेलवे मिनिस्ट्री की ओर से डीए काट लिया गया था, जिसकी वजह से लग रहा था कि रेलवे के कर्मचारियों ( railway employee ) को बोनस ना मिले। जिसकी वजह से कर्मचारियों की ओर से आंदोलन भी शुरू कर दिया था।

11.58 लाख Railway Employee को बोनस का ऐलान

रेल मंत्रालय की ओर से नॉग गजेडिट कर्मचारियों ( Employee ) को 78 दिनों के साथ बोनस देने का ऐलान किया है। जिसका फायदा 11.58 लाख कर्मचारियों को दिया जाएगा। बोनस के तहत कर्मचारियों को 78 दिनों के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। जिसे रेल मंत्रालय की जुबान में प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस भी कहते हैं। जिसकी कुल रकम 2081.68 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। ऐसे में आप उम्मीद लगा सकते हैं कि रेलवे के कर्मचारियों को किस तरह का फायदा होगा।

दशहरा से पहले मिल सकता है बोनस

PLB के पेमेंट के लिए तय वेतन कैलकुलेशन की अधिकतम सीमा 7000 रुपये प्रति माह है. प्रति पात्र रेलवे कर्मचारी ( railway employee ) को मिलने वाली अधिकतम धनराशि 78 दिन के लिए 17951 रुपये है। रेलवे के मामले में PLB पूरे भारत में फैले सभी नॉन गजटेड रेल कर्मचारियों को कवर करता है. इसका भुगतान पात्र रेल कर्मचारी को हर साल दशहरा/ दुर्गा पूजा की छुट्टियों से पहले होता है। इस साल भी कर्मचारियों के खाते में दशहरा से पहले बोनस पहुंच सकते है।

यह होगी बोनस की खासियत

  • रेल कर्मचारियों को इस साल 78 दिनों का बोनस मिलेगा।
  • बोनस की अधिकतम सीमा 17,951 रुपए ही होगी।
  • पिछले साल भी कर्मचारियों को 78 दिन का ही बोनस मिला था।
  • जिसकी अधितम सीमा 17,951 रुपये ही तय की गई थी।
  • यह बोनस सभी करेमचारियों को एक किस्त में ही मिलेगा।
  • इस बोनस को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में डाला जाएगा।
  • इससे कुल 11.58 लाख रेल कर्मचारियों को फायदा होगा।
  • इसमें रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल नहीं हैं।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net