TRPDESK@Aditya Tripathi.कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 14 अप्रैल तक किए लॉकडाउन में दुकानदार निर्धारित मूल्य से ऊंचे दामों पर सब्जियों और खाद्य सामग्रियों की बिक्री करने की शिकायतें भी आ रही हैं. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कालाबाजारी के खिलाफ सोमवार को वाराणसी के जिलाधिकारी और एसएसपी ने खुद ही ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए सड़क पर उतरे हैं. जिलाधिकारी और एसएसपी आम आदमी बनकर बाजार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कुछ सामान खरीदा तो कई दुकानदार निर्धारित रेट से अधिक पर सामान बेच रहे थे. डीएम और एसएसपी के आदेश पर इन दुकानदारों को हिरासत में ले लिया गया है

डीएम और एसएसपी ने बताया कि वह आज चेतगंज थाना क्षेत्र के दलहट्टा, चेतगंज, मंसाराम फाटक आदि इलाको में सादे कपड़ों में खरीदारी करने पहुंचे. इस दौरान कई दुकानदार निर्धारित मुल्य से ज्यादा दाम पर सामान बेच रहे थे. पुलिस ने कई दुकानदारों को हिरासत में लिया है. अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

इससे पहले वाराणसी जिला प्रशासन ने कालाबाजारी को रोकने के लिए रेट लिस्ट जारी किया था. इसमें आटा 31 से 33 रुपये किलो,अरहर दाल 86 से 92 रुपये किलो , सेब 65 से 85 रुपए किलो, संतरा 35-45 रुपये किलो, सरसों तेल 112 से 116 रुपये किलो, चीनी 38 से 40 रुपये किलो बेचने का फरमान जारी किया गया था

इसके बावजूद कई जगहों पर कालाबाजारी की शिकायत आ रही थी. इसके बाद प्रशासन की ओर से कालाबाजारी के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई और खुद डीएम-एसएसपी मैदान में उतर पड़े. डीएम का कहना है कि हम समय-समय पर ऐसे अभियान चलाते रहेंगे ताकि कालाबाजारी को रोका जा सके.

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी लोअर टीशर्ट में ही मार्केट में पहुंचकर खरीदारी करने लगे और शिकायत सही पाए जाने पर 9 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कर जेल भी भेज दिया. शहर के चेतगंज थाना क्षेत्र में चेतगंज चौराहे के पास और पानदरीबा में छापेमारी की जबरदस्त कार्यवाही की और 9 लोगों को मौके पर आटा, फल, सब्जी आदि का अधिक दाम लेते हुए पकड़ा. सभी को मौके से गिरफ्तार किया गया और एफआईआर कर जेल भेजा गया.

कालाबाजारी करते पकड़े गए लोगों में राजेंद्र कुमार सोनकर पुत्र स्व. राम मोहन सोनकर (48) सिधवा घाट थाना जैतपुरा- ठेले पर फल की दुकान, सम्पूर्णानंद पुत्र ओलाराम (43) जियापुरा थाना चेतगंज किराना की दुकान और सुनील कुमार सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह चेतगंज में सब्जी की दुकान बेच रहे थे. इसके अलावा नीरज गुप्ता पुत्र स्व रमेश चंद्र गुप्ता चेतगंज किराना की दुकान, बली कादरी पुत्र इम्तियाज कादरी चेतगंज वाराणसी में किराना की दुकान चलाते हैं. गंगा कावेरी किराना की दुकान का मालिक मंगलम पूजा घर दुकान का मालिक, सत्यम स्टोर दुकान का मालिक, जगदम्बा स्टोर दुकान के मालिक शामिल रहे.