NEET PG काउंसलिंग को लेकर जिद पर अड़े हैं डॉक्टर्स, नहीं दे रहें है आज से इमरजेंसी सेवाएं, पहले OPD उसके बाद OT सेवा कर चुके हैं बंद

रायपुर। NEET PG काउंसलिंग की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स ने मोर्चा खोल दिया है। अब डॉक्टरों की हड़ताल उग्र हो चली है। इसी कड़ी में आज से इमरजेंसी सेवाएं भी ठप्प कर दी गई हैं। पहले OPD उसके बाद OT सेवा कर बंद चुके हैं। नीट PG काउंसलिंग की मांग को लेकर हड़ताल जारी है। PG डॉक्टर्स डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि 10 दिन की OPD और रूटीन सर्विसेज बंद करने के बाद बार-बार सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर के साथ मीटिंग के बाद भी NEET PG काउंसलिंग जल्दी करवाने को लेकर गवर्नमेंट का कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है।

उनका कहना है कि अधिक काम और कम डॉक्टर्स से होने से 48-56 घंटे लगातार ड्यूटी करने से मानसिक और फिजिकली हताश डॉक्टर्स ने मोर्चा खोला है। नेशनल एसोसिएशन FORDA ने 6 दिसंबर से पूरे भारत मे रेजिडेंट डॉक्टर्स का इमरजेंसी सर्विसेज से भी पीछे हटने का निर्णय लिया है। जिसको फॉलो करते हुए छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी कल से इमरजेंसी सर्विसेज बंद कर दिया है।

डॉक्टरों का कहना है कि वे दबाव के बीच काम करने के कारण मरीजों को सही तरीक़े से इलाज नहीं दे पा रहे हैं। मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। बता दें की जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के एक नए बैच के नहीं आने से सिर्फ 50% रेजिडेंट के साथ काम कर रहे हैं।

उनकी सारी दिक्कतों से अवगत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और छत्तीसगढ़ मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने भी सपोर्ट में कहा है कि जूडो की मांग वाजिब है। गवर्नमेंट को तुरंत इस पर एक्शन लेने चाहिए। जूडो ने को ही इमरजेंसी बंद करने के निर्णय से अधीक्षक और डीन को लेटर दे दिया था, जिससे मरीजों को इलाज से कम से कम प्रभावित हो और दूसरी कोई वैकल्पिक व्यवस्था हॉस्पिटल कर लें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर