पलक झपकते ही दुश्मन को तबाह कर देगा DRDO का स्वदेशी मिसाइल Akash-NG, देखें कामयाबी का वीडियो

बालासोर। भारत बहुत तेजी से रक्षा संसाधनों को खुद बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। फिलहाल मिसाइल के क्षेत्र में कामयाबी मिल रही है। रक्षा अनुसंधान ओर विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा के बालासोर में नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया। चांदीपुर की एकीकृत रेंज से सुबह 11: 45 बजे के आसपास हाई स्‍पीड मानव रहित एरियल टारगेट के खिलाफ इसका परीक्षण किया गया, जिसे मिसाइल ने कामयाबी के साथ इंटरसेप्‍ट किया।

ये पिछले तीन दिनों में दूसरा परीक्षण है। इस मिसाइल की ऑल वैदर कैपेबिलिटी को साबित करने के लिए इस मिसाइल का खराब मौसम में परीक्षण किया गया और इसके वेपन सिस्टम में इसके बावजूद सही ढंग से काम किया। इस ‘मिसाइल डिफेंस सिस्टम’ को हैदराबाद के रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (DRDL) द्वारा DRDO की अन्य प्रयोगशालाओं के सहयोग से विकसित किया गया था।

देखें वीडियो

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर