मुंबई। बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन drug case पर NCB का बुधवार को समन मिलने के बाद फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा गुरुवार सुबह पूछताछ के लिए एनसीबी गेस्‍टहाउस पहुंच गई हैं। जबकि रकुलप्रीत सिंह को समन भेजा गया था, लेकिन उनकी टीम ने समन मिलने से इनकार किया है। लिहाजा, रकुलप्रीत अभी तक एनसीबी दफ्तर नहीं पहुंची हैं।

एनसीबी जया साहा और श्रु‍त‍ि मोदी से भी गुरुवार को पूछताछ करेगी। बुधवार को एनसीबी ने 5 सिलेब्स को समन भेजा है। 26 सितंबर को दीपिका पादुकोण से भी पूछताछ होनी है। दीपिका गोवा में है और वह गुरुवार को ही गोवा से मुंबई आने वाली हैं।

एनसीबी की टीम रकुलप्रीत सिंह के ख‍िलाफ सख्‍त रवैया अपनाए हुए है। एनसीबी का कहना है कि रकुलप्रीत से संपर्क करने की कई कोश‍िशें की गई हैं। कानूनी जानकार बताते हैं यदि रकुलप्रीत गुरुवार को पूछताछ के लिए नहीं पहुंचती हैं, यह उनके लिए मुश्‍क‍िलें खड़ी कर सकता है। ऐसा इसलिए यदि उनके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है तो उन्‍हें जांच में सहयोग करना चाहिए।

एनसीबी का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि रकुलप्रीत बहाना बना रही हैं। नियमों के तहत यदि रकुलप्रीत गुरुवार को नहीं पहुंचती हैं तो उन्‍हें दोबारा समन भेजा जाएगा। लेकिन इसके साथ ही शक भी गहरा जाता है कि कहीं ये जांच में सहयोग से पहले अपने ड्रग लिंक्‍स को छुपाने की कोश‍िश तो नहीं है।

NCB की रडार पर 50 फिल्‍मी कलाकार

रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रग रैकेट में एनसीबी की रडार पर 50 फिल्‍मी कलाकार, डायरेक्‍टर और प्रड्यूसर हैं। इसमें कई बी-ग्रेड फिल्‍मों से भी जुड़े लोग हैं। एनसीबी के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉलिवुड में ड्रग्‍स का बड़ा नेटवर्क है और यह संख्‍या 50 से अध‍िक भी हो सकती है। इसमें कई ए-लिस्‍टर्स ऐक्‍टर्स, प्रड्यूसर्स के नाम भी शामिल हैं।

एनसीबी पेडलर्स से पूछताछ के आधार पर यह लिस्‍ट तैयार कर रही है। इन सभी के ख‍िलाफ शुरुआती सुबूत जुटाने की कोश‍िश हो रही है, जिसके बाद सभी को समन भेजा जाएगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News  के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।