दूसरे राज्यों से लगातार जारी है नशीले पदार्थों की तस्करी, पुलिस के 'ऑपरेशन क्लीन' में पकड़े जा रहे हैं तस्कर
दूसरे राज्यों से लगातार जारी है नशीले पदार्थों की तस्करी, पुलिस के 'ऑपरेशन क्लीन' में पकड़े जा रहे हैं तस्कर

रायपुर। नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लगातार जारी है, बावजूद इसके नशे के सौदागरों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं, यही वजह है कि राजधानी और आसपास के जिलों में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में आ भी रहे हैं। पुलिस के आला अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबिर लगाकर सूचना संकलन करने के साथ ही इलाको में लगातार पेट्रोलिंग कर नशे का कारोबार करने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित करके कार्रवाई की जा रही है।

हेरोइन का तस्कर आया गिरफ्त में

इसी तारतम्य में सूचना मिली थी कि थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत स्थित हैप्पी ढ़ाबा के पीछे नंदनवन रोड टाटीबंध पास एक व्यक्ति ने मादक पदार्थ हेरोइन रखा हुआ है और बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है, जिसके खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित टीम द्वारा घेराबंदी कर इस व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम बलविंदर सिंग पन्नू उर्फ बिंदा निवासी हीरापुर कबीर नगर रायपुर का होना तथा ट्रांसपोर्ट का कार्य करना बताया गया। टीम द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से मादक पदार्थ हेरोइन बरामद किया गया। हेरोईन के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने ट्रांसपोर्ट के वाहनों में घुम – घुम कर लोगों को हेरोइन की सप्लाई करता है। आरोपी बलविंदर सिंग पन्नू उर्फ बिंदा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 04 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन कीमती 40,000/- रूपये जप्त कर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

गांजा तस्करों के खिलाफ जारी है कार्रवाई

पुलिस के ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत ही रायपुर के माना कैंप की पुलिस ने तरुण रात्रे नमक युवक को तब पकड़ा जब वह रात के अँधेरे में नहर के पास गांजा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा था। भटगांव थाना मुजगहन निवासी इस युवक से गांजा बरामद किया गया और उसके खिलाफ एन डी पी सी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

उधर गरियाबंद जिले की मैनपुर पुलिस ने मुखबिर से सूचना के आधार पर मां शारदा ट्रैवल बस cg0 30172 में बताए गए हुलिए के अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जो अपने पास एक पिट्ठू बैग व एक थैला में अवैध रूप से गांजा जैसे मादक पदार्थ रखे हुए था और वह रायपुर की ओर जा था। बोलचाल में वह इस क्षेत्र का व्यक्ति नहीं लग रहा था। इस शख्स ने अपना नाम नरेश महल पिता विश्वमित्र महल उम्र 23 साल थाना जूनागढ़ जिला कालाहांडी उड़ीसा का रहने वाला बताया। उसके पिट्ठू बैग और एक थैले में भूरे रंग के प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ गांजा मिला, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सत्येंद्र शाम, उपनिरीक्षक हिमांचल ध्रुव, युवराज ठाकुर, प्रधान आरक्षक दिलीप सिन्हा, आरक्षक रवि कांत ठाकुर की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Trusted by https://ethereumcode.net