बड़ी खबर- रायपुर के डीडीनगर और कुकुरबेड़ा में मिले 2 से अधिक कोरोना मरीज, जिला प्रशासन ने घोषित किया कंटेनमेंट जोन
image source : google

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले में दुर्ग सबसे ज्यादा संक्रमित जिला बन चुका है। दुर्ग जिले में एक दिन में करीब 800 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है। साथ ही जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनमें करीब 23 क्षेत्रों को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर वहां आवाजाही पर रोक लगा दिया गया है।

इसके अलावा कलेक्टर ने होली के सार्वजनिक आयोजन सहित अन्य आयोजनों में भी प्रतिबंध लगाया है। वहीं बिना मास्क लगाए मिलने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन द्वारा एक ओर जहां कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के लिए कार्रवाईयां तेज कर दी गई है, तो वहीं जो संक्रमित हो गए हैं। उनके लिए व्यवस्था की जा रही है। जिला कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भूरे ने जानकारी देते हुए बताया कि हर प्रकार से कार्य किए जा रहे है। इसके साथ ही उन्होने आम लोगों से कोविड 19 के नियमों का पालन अवश्य करने की अपील की है।

इसी तरह से दुर्ग जिला कलेक्टर ने निजी अस्पतालों को भी ईलाज के लिए अनुमति प्रदान कर दी है। ताकि मरीजों को उचित उपचार मिल सके। एकाएक मरीजों की संख्या में हुई बढोतरी के कारण प्रशासन चैतरफा प्रयास कर रहा है ताकि इस विषम परिस्थिति का सामना किया जा सके।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…