1500 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की कड़ी सुरक्षा के बीच शहर में दुर्गा प्रतिमाओं का हो रहा विसर्जन, ड्रोन के जरिए भी है उपद्रवियों पर नजर
Image Source- Google

रायपुर। आज नवरात्रि के अंतिम दिन गुरूवार दोपहर के बाद से शहर में विराजित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया। इसे देखते हुए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। इतना ही नहीं पुलिस अधिकारी सादे लिबास में भी पुलिस उपद्रव फैलाने वालों पर नजर रख रही है।

एसपी ने इस संबंध में एक मीटिंग भी ली थी। दुर्गा विसर्जन और दशहरा को देखते हुए करीब 80 से अधिक पेट्रोलिंग तैनात किया गया है। जिसमें सुरक्षा के सभी उपकरण समेत पुलिस के जवान भी तैयार रहेंगे। इसके अतिरिक्त दशहरा मैदान में भी सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था बनाया गया है। सुरक्षा को देखते हुए 1500 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया।

शहर में लगे ITMS cctv कैमरों के माध्यम से भी लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त ड्रोन के माध्यम से भी शहर के भीतर प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों में तथा दुर्गा विसर्जन स्थल एवं दशहरा मैदानों में निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में असुविधा से बचने तथा सुगम-सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पेट्रोलिंग एवं अधिकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो लगातार अपने बीच में उपस्थित रहकर यातायात का संचालन करते हुए शुभम यातायात व्यवस्था बनाए रखेंगे।

पुलिस ने दुर्गा विसर्जन स्थल एवं दशहरा मैदान जाने वाले वाहन चालकों से अपील की है कि निर्धारित पार्किंग स्थलों पर अपना वाहन पार्क करें। किसी भी प्रकार के असामाजिक एवं संदिग्ध परिस्थितियों पर तत्काल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचित करें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर