कोरोना काल में छत्तीसगढ़ व्यापम ने 168 पदों पर निकाली भर्तियां

टीआरपी डेस्क। कोरोना काल में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने कई पदों में भर्तियां निकाली है। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अलग-अलग पदों पर भर्तियां करेगी। अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन पास रखी गई है।

छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड 168 पदों पर भर्तियां करेगी, जिसमें मंडी निरीक्षक के लिए 22 पदों पर भर्ती होगी। मंडी उप निरीक्षक के कुल 146 पदों पर भर्तियां की जाएगी। दोनों ही पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास रखी गई है।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 18 मार्च से शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2021 रखी गई है। आवेदन में त्रुटि सुधार करने की तिथि 5 अप्रैल से 9 अप्रैल 2021 तक रखी गई है। भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र 19 अप्रैल को जारी किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल 2021 गुरुवार को आयोजित की गई जाएगी।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल लगभग 1 साल बाद परीक्षा आयोजित कर रहा है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते व्यापम ने कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की थी। अब मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक पदों के लिए प्रदेश के 8 जिला मुख्यालयों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…