गोलीबारी में 3 की मौत, ग्रामीण या नक्सली उलझी गुत्थी, बेस कैम्प का जमकर हुआ विरोध, देखें वीडियो

राजनांदगांव। देश में जारी वोरोना के साथ नक्सलियों का आतंक लगातार जारी है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में कोहका के समीप कामखेड़ा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।

इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित दो नक्सली मारे जाने की खबर है। दोनों का शव बरामद कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, गढ़चिरौली जिले के मुरचुल व बोधनखेड़ा गांव के पास सी-60 सर्चिंग टीम सुबह साढे़ 5 बजे निकली थी, तभी यह मुठभेड़ नक्सलियों से हो गई। यह पूरा मामला सावरगांव थाना क्षेत्र का है।

मारे गए दोनों नक्सलियों पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने दावा किया है कि दोनों नक्सली कई मुठभेड़ों और वारदात में शामिल था। जिले के अलग-अलग थानों में दोनों के खिलाफ हत्या, आगजनी, लूट के कई मामले दर्ज है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net