भगवान
भक्तों को भगवान के दर्शन के लिए करना होगा थोड़ा और इंतज़ार

टीआरपी डेस्क। मथुरा में द्वारिकाधीश मंदिर अब 25 मई तक के लिए बंद होने के कारण भक्तों को अपने आराध्य के दर्शन के लिए इंतजार करना होगा। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन को 24 मई तक बढ़ा दिया गया है।

इस संबंध में मंदिर के गोस्वामी बृजेश कुमार महाराज काकरोली नरेश तृतीय पीठाधीश्वर व मंदिर के गोस्वामी डॉ. वागीश कुमार महाराज काकरोली युवराज के निर्देशानुसार सभी परिस्थितियों पर विचार करते हुए 25 मई तक भक्तों के लिए मंदिर न खोलने का निर्णय लिया गया है।

वहीं, मंदिर में सेवा अंदर ही अंदर चालू रहेगी। इससे पहले द्वारिकाधीश मंदिर के पट 20 मई तक बंद रखने का निर्णय हुआ था। विगत वर्ष 2020 में भी मथुरा के मंदिरों के पट करीब छह महीने तक बंद रहे थे। कोरोना संक्रमण के बाद मंदिरों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत दर्शन की व्यवस्था कराई गई थी।

श्री कृष्ण जन्म स्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि भक्तों से व्यापक जनहित में लॉकडाउन सम्बन्धी निर्देशों का अनुपालन करने व कोरोना का टीका लगवाने का आग्रह किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर