इन कारों में एक्सीडेंट के वक्त बड़े और बच्चे रहेंगे ज्यादा सुरक्षित, जानिए ऐसी 5 सुरक्षित कारों के बारे में

ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स की हाल ही में पेश की गई मिड साइज की SUV को ग्लोबल NCAP से ऐडल्ट्स की सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग (16.453) और बच्चों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार रेटिंग (40.891) मिली है। जनवरी 2020 में अल्ट्रोज और दिसंबर 2018 में नेक्सन के बाद नई पंच टाटा का तीसरा व्हीकल है जिसे 5 स्टार सिक्योरिटी रेटिंग मिली है।

टाटा पंच सिक्योरिटी फीचर्स

नई टाटा पंच को कंपनी ने एडवांस एजाइल लाइट फ्लैिक्सबिल एडवांस्ड (ALFA) आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। पंच का लंबा स्टांस, हाई ग्राउंड क्लीयरैंस और ड्राइविंग पोजीशन यूजर को सड़क का एक कमांडिंग व्यू ऑफर करता है। इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप, चाइल्ड सीट ISO फिक्स एंकर पॉइंट, पेरीमेट्रिक अलार्म सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, टायर पंचर रिपेअर किट मिलते हैं। इसके फर्स्ट फीचर्स सेगमेंट में ब्रेक स्वे कंट्रोल शामिल है।

टाटा पंच की कीमत का ऐलान 18 अक्टूबर को होगा

टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि 2021 पंच SUV की कीमत का ऐलान 18 अक्टूबर को किया जाएगी। पंच SUV का इस महीने की शुरुआत में पेश किया गई थी और बुकिंग 21,000 रुपए में शुरू की गई है। टाटा पंच को 7 कलर्स में पेश किया जाएगा, जिसमें डुअल-टोन कलर ऑप्शन शामिल हैं। फ्रंट ग्रिल को LED DRL के साथ हेड लाइट्स से सजाया गया है। इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं।

टोयोटा इटियोस लिवा

टोयोटा की इस कार को भी Global NCAP ने भारत की सड़कों पर चलने के लिए सुरक्षित माना है और इसे 4 स्‍टार रेटिंग दी है। इस कार में ड्राइवर और को-ड्राइवर दोनों के हेड एयरबैग्‍स के जरिए सुरक्षित हैं। इस कार में सुरक्षा के लिए एबीएस, ईबीडी और आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड सीट माउंट्स जैसे स्‍टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत एक्‍स-शोरूम 5.25 लाख से शुरू होकर 7.35 लाख तक जाती है।

टाटा जेस्‍ट

Global NCAP के पहले टेस्‍ट में तो यह कार फेल हो गई थी। मगर दूसरे चांस में इस कार ने सेफ्टी फीचर्स के मामले में 4 स्‍टार हासिल किए। टाटा मोटर्स की इस कॉम्‍पेक्‍ट सेडान के बॉडी शेल को उतना सुरक्षित नहीं माना गया है। हालांकि इसमें सेफ्टी के सभी स्‍टैंडर्ड फीचर्स को शामिल किया गया है। हालांकि कंपनी ने पहले इसमें एबीएस और ईबीडी जैसी तकनीक नहीं दी थीं। मगर बाद में इस कार को इन सभी तकनीकों से भी लैस कर दिया गया। इस कार को 6 से 9 लाख के बाच में एक्‍सशोरूम खरीद सकते हैं।

मारुति सुजकी Vitara Brezza

सेफेस्‍ट कार के चार्ट में हाल ही मारुति की इस एसयूवी ने एंट्री मारी है। देश की बेस्‍टसेलिंग एसयूवी में से एक इस कार को Global NCAP ने 4 स्‍टार दिए है। हालांकि इसके आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड सीट माउंट्स तकनीक संस्‍था के मानकों पर खरा नहीं उतर सका है। इसके सभी वरियंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्‍स, एबीएस और ईबीडी जैसी तकनीक दी गई हैं। इस कार में ZDi+ AMT जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

वॉक्‍सवैगन पोलो

वॉक्‍सवैगन पोलो भारत की पहली ऐसी कार है जिसे Global NCAP ने टेस्‍ट किया था। हालांकि बिना एयरबैग्‍स इसके वरियंट को जीरो रेटिंग दी गई थीं। मगर इसके अपग्रेडेट मॉडल्‍स को Global NCAP ने सुरक्षित करार दिया है। ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए भी इस कार को सुरक्षित माना गया है। यह कार आपको 6 से 9 लाख के बीच मिल सकती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर