चुनाव बहिष्कार : कोरिया बचाओ मंच ने कराया शहर बंद, गलत तरीके से कराये गए नामांकन का विरोध
चुनाव बहिष्कार : कोरिया बचाओ मंच ने कराया शहर बंद, गलत तरीके से कराये गए नामांकन का विरोध

बैकुंठपुर। कोरिया जिले के सही तरीके से विभाजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे कोरिया बचाओ मंच ने नगरीय निकाय चुनाव में गलत तरीके से नामांकन भरवाए जाने का आरोप लगाते हुए आज शहर बंद का आह्वान किया है। दरससल कोरिया बचाव मंच के समर्थन में आये सभी राजनीतिक दलों के द्वारा नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की गयी है, जिस पर नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन पानी फिर गया।

कोरिया जिले का विभाजन कर जिले के खडग़वां जनपद क्षेत्र को नवीन जिले एमसीबी में शामिल करने के विरोध में राजनीतिक दलों के चुनाव बहिष्कार को तुड़वाने के लिए कुछ सरकारी मुलाजिमों के परिजनों को अपनी गाड़ी में बैठाकर कलेक्टर कार्यालय लाया गया और उनसे चुनाव नामांकन फार्म भरवा दिये गये। जिसे लेकर बैकुंठपुर के व्यापारी विरोध में उतर गए और सभी दुकानें बंद कर दी।

गुरूवार को बैकुंठपुर में बाजार का दिन होने के बाद भी सभी व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया। व्यापारियों का कहना है कि नियमों का पालन कराने वाले प्रशासन के अधिकारी ही चुनावी नियम निर्देशों को तोडऩे का काम कर रहे हैं। वहीं पुलिस व प्रशासन के इस कृत्य को लेकर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के द्वारा निंदा की गयी।

सीएम ने किया है आश्वस्त

इसी बीच रायपुर से लौटे कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर घड़ी चौक पहुंचे और कहा कि कल की घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली है, यदि अपराधियों से नामांकन भरवाया जा रहा है, तो हम जनता को क्या जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि मैं व्यापारियों के साथ हूं। वे कल मुख्यमंत्री के साथ बैठक में उपस्थित थे, मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि कोरिया के साथ जो भी गांव जुडऩा चाहते हैं, वे इस पर राजी हैं।

अम्बिका पहुंची लोगों के बीच

दरअसल कोरिया में विभाजन को लेकर सबसे ज्यादा विरोध कांग्रेस पार्टी को झेलना पड़ रहा है। वहीं जब बहिष्कार के बाद भी नामांकन भरे गए तब लोगों ने स्थानीय विधायक और संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव का विरोध शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर अम्बिका सिंहदेव घड़ी चौक पहुंची और व्यापारियों के साथ बातचीत की, उन्होंने कहा कि ये मेरा शहर है और मैं आप लोगो के साथ हूँ। कल जो कुछ हुआ वो बहुत गलत था, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो का फॉर्म भरवाया गया, उन्होंने लोगो से कहा कि कोरिया बचाओ मंच विधायक हटाओ मंच में तब्दील हो रहा है जिसका मुझे खेद है, मैं आप सभी के साथ हूँ।

नामांकन भरने को लेकर संशय

कोरिया जिले के दो नगरीय निकायों में अभी भी राजनीतिक दल चुनाव में उतरेंगे या नहीं, इस संबंध में कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है। बैकुंठपुर के घड़ी चौक पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नजीर अजहर सहित कई नेता उपस्थित रहे।
अब जबकि कई लोगों से दोनों नगरीय निकाय क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन जमा कराये गए , तब अब राजनीतिक दल भी चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर