पंजाब में बिजली की दरों में प्रति यूनिट 3 रुपये की कटौती, चन्नी सरकार ने चुनाव के पहले दिया दिवाली गिफ्ट
पंजाब में बिजली की दरों में प्रति यूनिट 3 रुपये की कटौती, चन्नी सरकार ने चुनाव के पहले दिया दिवाली गिफ्ट

चंडीगढ़। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने बिजली बिल हाफ का फंडा अपनाया तो पंजाब की सरकार ने इससे एक कदम आगे बढ़कर बिजली बिल में प्रति यूनिट 3 रूपये की कटौती कर दी है। आगामी चुनाव के मद्देनजर सरकार ने यह घोषणा ठीक दीपावली के पहले की है।
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने आम लोगों को दिवाली का तोहफा दिया है। दरअसल, पंजाब सरकार ने आज बिजली की दरों में प्रति यूनिट तीन रुपये की कटौती का एलान किया है। पंजाब कैबिनेट ने सभी स्लैबों में बिजली दरों में 3 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है।

आज से ही नई दरें हो गईं लागू

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि छोटे उपभोक्ताओं के लिए 1.19 रुपये की नई दर होगी. नई दरें सोमवार से ही लागू हो जाएंगी. इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मुफ्त बिजली के चुनावी वादे पर तंज कसते हुए चरणजीत चन्नी ने कहा कि उनकी सरकार के सर्वेक्षण से सामने आया कि लोग सस्ती बिजली चाहते थे, मुफ्त बिजली नहीं।

देश में सबसे कम बिजली की दरें

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि पंजाब में 72 लाख उपभोक्ता है और इनमें से करीब 95 फीसदी उपभोक्ताओं को इस योजना से लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि यह देश में सबसे कम बिजली की दरें होंगी. बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक के बाद चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार चुनावी मोड में नजर आई. इसी के मद्देनजर बिजली की दरों में कटौती के बाद पंजाब सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते यानि डीए में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की. इसके लिए 440 करोड़ रुपये आबंटित किए जाएंगे.