नागपुर : बैंगलोर से पटना जा रही गो एयर की एक फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग खबर सामने आई है। नागपुर एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ने बाताया कि गो फर्स्ट की इस फ्लाइट में तकनीकी समस्या आ जाने के कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट में क्रू मेंबर्स के अलावा 139 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट ऑथॉरिटी के अनुसार, फ्लाइट के एक इंजन में तकनीकी खराबी की वजह से विमान को नागपुर में उतारा गया। फ्लाइट को 11:15 पर सुरक्षित तरीके से लैंड कर गया और सभी यात्री भी सुरक्षित हैं।

नागपुर एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ने बताया कि ”गो फर्स्ट की बैंगलोर से पटना जा रही फ्लाइट के पायलट ने नागपुर एयर ट्रेफिक कंट्रोल से संपर्क किया और जानकारी दी कि फ्लाइट के एक इंजन में समस्या आ रही है। पायलट ने इमर्जेंसी लैडिंग कराने की मांग की।” पायलट की ओर से सूचना मिलने के बाद तत्काल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई थी। रनवे पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, डॉक्टर, एंबुलेंस सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। पर सौभाग्य से विमान सुरक्षित उतर गया और इन सब की आवश्यकता नहीं पड़ी।

मामले में गो फर्स्ट एयर की ओर से भी बयान आया है जिसमें उनहोंने बताया है कि “बैंगलोर से पटना जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट की कॉकपिट में एक इंजन में खराबी की चेतावनी के कारण नागपुर के लिए डायवर्ट किया गया था, जिसके बाद फ्लाइट के कैप्टन को एहतियात के तौर पर इंजन को बंद करना पड़ा। इसके बाद कैप्टन सुरक्षित नागपुर हवाई अड्डे पर उतरे। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है और जलपान परोसा गया है। यात्रियों को पटना तक भेजने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है जो शाम 4:45 बजे पटना के लिए रवाना होगा। इंजीनियरिंग टीम द्वारा विमान की जाँच की जा रही है।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर