दंतेवाड़ा। नक्सली प्रभावित जिला दंतेवाड़ा के नहाड़ी जंगल में गोरगुंडा की पहाड़ियों पर पुलिस-नक्सलियों के बीच पिछले कुछ घंटे से मुठभेड़ जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 5 घंटे से चल रही मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के 8 से 10 कैंप उखाड़ फेंके हैं।

इसके साथ ही घटना स्थल से मैग्जीन और AK47 रायफल समेत काफी मात्रा में अन्य सामान भी बरामद किए हैं।

एसपी अभिषेक पल्लव मुताबिक जंगल में नक्सलियों से संबंधित इनपुट मिलने के बाद डीएरजी के जवान उस जगह पर पहुंचे। गोरगुंडा की पहाड़ियों में माओवादियों ने कैंप लगा रखा था। जवानों को अपनी तरफ बढ़ता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net