कोविड-19 निगेटिव
बेंगलुरू में बिना कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट के एंट्री बैन, 1 अप्रैल से लागु होंगे नियम

टीआरपी डेस्क। देश भर में सामने आ रहे कोरोना वायरस के भयानक आंकड़ों ने एक बार फिर लोगों का डर बढ़ा दिया है. वहीँ, कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर अब राज्य सरकारें भी अलर्ट हो गई है.

दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की सघन जांच का फैसला

इस बीच कर्नाटक सरकार ने भी एक बड़ा फैसला किया है. कर्नाटक सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की सघन जांच का फैसला किया है. इस निर्णय के अनुसार अब बेंगलुरू में एंट्री के लिए एक अप्रैल से कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी .

आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने गुरुवार को कहा कि दूसरे राज्यों से बेंगलुरु (Bengaluru RT-PCR test) आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा.

राजस्व मंत्री का बयान जारी

सरकार के राजस्व मंत्री की ओर से भी एक बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया कि मंगलौर, कोडागु, मैसूर और बेलगाम रूट से राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों को COVID-19 की निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी. बता दें कि इससे पहले कर्नाटक सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आने पर RT-PCR टेस्ट दिखाना अनिवार्य किया था.

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…