कोरोना टीकाकरण के तीसरे दिन भी राजधानी समेत अधिकांश जिलों में सर्वर डाउन और सर्वर लिंक फेल की रही समस्या... परेशान हुए बुजुर्ग
कोरोना टीकाकरण के तीसरे दिन भी राजधानी समेत अधिकांश जिलों में सर्वर डाउन और सर्वर लिंक फेल की रही समस्या... परेशान हुए बुजुर्ग

रायपुर। प्रदेश में बुजुर्गों और गंभीर रूप से बीमार लोगों के कोरोना टीकाकरण के तीसरे दिन भी राजधानी रायपुर समेत अधिकांश जिलों में सर्वर डाउन और बार-बार सर्वर लिंक फेल होने की शिकायत बनी रही। ऐसे में टीके लगवाने आए बुजुर्गों और बीमारों को टीकाकरण केंद्रों में परेशानी का सामना करना पड़ा। 

राजधानी रायपुर में मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, आरोग्य अस्पताल समेत करीब 150 सौ सरकारी-निजी अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण जारी है, लेकिन बीच-बीच में यहां सर्वर डाउन और लिंक फेल होने की समस्या बनी हुई है। ऐसे में यहां टीके लगवाने के लिए पहुंच रहे लोग परेशान हैं। कुछ लोग यहां निगम जोन दफ्तर से समय पर टोकन (रजिस्ट्रेशन नंबर)लेकर ना आने पर वापस लौटाए जाते रहे। उन्हें कहा गया कि निगम से टोकन समय पर लेकर आने पर ही टीके लगाए जाएंगे। 

इसी तरह प्रदेश के बाकी जिलों में भी सर्वर डाउन और बार-बार सर्वर लिंक फेल होने की समस्या बनी रही। बताया गया कि प्रदेश के 338 सरकारी अस्पतालों में बीती शाम-रात तक टीकाकरण किया गया और इन अस्पतालों की संख्या शाम-रात तक 5 सौ तक पहुंच सकती है। टीकाकरण में सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी शामिल किया जा रहा है। इसी तरह बीती शाम-रात तक 45 निजी अस्पतालों में टीके लगाए गए। इन अस्पतालों की भी संख्या आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। 

राज्य टीकाकरण अफसर डॉ. अमर सिंह ठाकुर का कहना है कि सर्वर डाउन और लिंक फेल होने की समस्या पहले-दूसरे दिन ज्यादा रही। आज तीसरे दिन यह समस्या कम सामने आ रही है। कहीं-कहीं यह समस्या बिल्कुल भी नहीं है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में यह समस्या न होने से टीकाकरण में और तेजी आएगी। सरकारी-निजी अस्पतालों में सेंटरों की संख्या भी बढ़ती चली जाएगी। 

दूसरे दौर में 11 हजार से अधिक को टीके 

प्रदेश में दूसरे दौर के कोरोना टीकाकरण में बीती शाम-रात तक 11 हजार 307 टीके लगाए गए। इसमें 9521 टीके 60 या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगे हैं। वहीं 1786 टीके 45 से 59 साल के बीच के गंभीर बीमारी से पीडि़त लोगों को लगाए गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिन में सबसे ज्यादा 1319 टीके रायगढ़ जिले में लगाए गए। इसके बाद दुर्ग जिले में 1195, बिलासपुर में 967, रायपुर में 923  टीके लगे हैं। बालोद-311, बलौदाबाजार-465, बलरामपुर-135, बस्तर-413, बेमेतरा-196, बीजापुर-18, दंतेवाड़ा-73, धमतरी-356, गरियाबंद-151, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-314, जांजगीर-चांपा-127, जशपुर-393, कवर्धा-220, कांकेर-233, कोंडागांव-330, कोरबा-331, कोरिया-209, महासमुंद-839, मुंगेली-218, नारायणपुर-48, राजनांदगांव-481, सुकमा-177, सूरजपुर-168, सरगुजा-697 टीके लगाए गए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…