नई दिल्ली। केंद्र सरकार के नए Agricultural Law कृषि कानूनों पर शुक्रवार को सरकार और किसान नेताओं के बीच हुई 11वें राउंड की बैठक भी बेनतीजा रही। सरकार कानून को डेढ़ साल तक निलंबित करने की बात कह रही है। लेकिन, किसान कानून रद्द करने की मांग पर आड़े हुए हैं।

सरकार और किसान नेताओं के बीच शुक्रवार को विज्ञान भवन में हुई यह बैठक 4 घंटे तक चली। लेकिन 15.20 मिनट ही ठोस बातचीत हुई। इस बैठक के बाद किसानों के अड़ियल रुख पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार इससे बढ़िया प्रस्ताव नहीं दे सकती।

तोमर ने कहा, सरकार आपके सहयोग के लिए आभारी है। कानून में कोई कमी नही है। हमने आपके सम्मान में प्रस्ताव दिया था। आप निर्णय नहीं कर सके। आप अगर किसी निर्णय पर पहुंचते है तो सूचित करें। इस पर फिर हम चर्चा करेंगे। आगे की कोई तारीख तय नहीं है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…