छत्तीसगढ़ के क्षय रोग से पीड़ित हर आदिवासी परिवार मिलेगी 10 हजार की सहायता राशि, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग पर की योजना की शुरुआत

अंबिकापुर। अब छत्तीसगढ़ के क्षय रोग से पीड़ित प्रत्येक आदिवासी परिवार को उनके खानपान और पोषण के लिए प्रति वर्ष दस हजार रुपए प्रदान किया जाएगा। यह राशि मरीजों के खाते में सीधे भेज दी जाएगी, इसके अलावा मरीजों को मुफ्त, दवा घर पहुंच सेवा और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरिमा में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से योजना की शुरुआत की।

स्वास्थ्य मंत्री सिहदेव ने आदिवासी समग्र विकास परियोजना के तहत 337 टीवी के मरीजों के लिए 33 लाख 70 हजार रु.अतिरिक्त वित्तीय सहायता वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जारी कर इस योजना की प्रथम शुरुआत सरगुजा जिले से की जो कि पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने जनता से आग्रह किया है कि सरगुजा जिले से क्षय रोग को हटाने के लिए इस योजना का स्वरूप एक जन आंदोलन जैसा होना चाहिए।

5 क्षय रोगियों को प्रदान की गई राशि

आज 5 क्षय रोगियों को यह राशि प्रदान की गई । इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने जनता से आग्रह किया है कि सरगुजा जिले से क्षय रोग को हटाने के लिए इस योजना का स्वरूप एक जन आंदोलन जैसा होना चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने अपने संबोधन में समस्त जनप्रतिनिधियों डीडीसी,बीडीसी, पंचायत पदाधिकारियों तथा स्वास्थ्य अमले से आग्रह किया है कि क्षय रोग उन्मूलन आंदोलन को ग्रामवासियों के घर-घर तक पहुंचाएं।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संचालक पीएस सिसोदिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता,अमीन फिरदोसी, विजय सिंह, अजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष वायुश्री सिंह, जिला पंचायत सदस्य अनीमा केरकेट्टा, जनपद अध्यक्ष ननकी सिंह, उत्तम राजवाड़े, रामप्रकाश सिंह, गणेश यादव, मीरा सिंह, गोपी सिंह, नागेश्वर सिंह, कमल सिंह सहित दरिमा स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ ज्ञानेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर.