नई दिल्ली। (Sainik School Examination on January 10) सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी को होगी।

रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि देश भर के 23 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में स्थित 33 सैनिक स्कूलों में छठी और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आगामी 10 जनवरी को प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगी।

उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए 19 नवंबर तक ऑनलाइन कर सकेंगे। उम्मीदवार aisee.nta.nic.in पंजीकरण के बाद आवेदन जमा कर सकेंगे। इस बारे में विस्तृत जानकारी बुलेटिन एनटीए की साइट पर उपलब्ध है।

शैक्षणिक सत्र 2021-22 से सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को भी 27 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है। सभी 33 सैनिक विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अब लड़कियां भी प्रवेश परीक्षा दे सकेंगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।