10 जिलों की 281 बसाहटों में जल में फ्लोराइड की अधिकता की समस्या

नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल में फ्लोराइड की अधिकता की समस्या से लगातार हो रही

मौतों का मुददा सोमवार को राज्य सभा में गूंजा।

 

छत्तीसगढ़ से राज्य सभा सांसद रामविचार ने राज्य सभा में छत्तीसगढ़ में जल में फ्लोराइड की

अधिकता की समस्या के विषय को सदन में उठाया।

 

उन्होंने इसकी जिलेवार जानकारी मांगी साथ ही इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए केंद्र

सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी मांगी।

 

कोरबा में सबसे ज्यादा 185 बसाहट प्रभावित

नेताम के सवाल के जवाब में केंद्रीय राज्य मंत्री जल शक्ति मंत्रालय रतन लाल कटारिया ने

लिखित जवाब में जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के

10 ज़िलों के 281 बसाहटों के भू जल में फ्लोराइड संदूषण पाए गए हैं।

 

जिसमे बीजापुर में 10 बसाहट,

जांजगीर – चांपा के 3,

कांकेर के 14,

कोंडागांव के 3,

कोरबा के 185,

कोरिया के 14,

महासमुंद के 39,

रायपुर के 14,

सूरजपुर के 3 सरगुजा के 3 बसाहटें शामिल हैं।

 

केंद्रीय राज्य मंत्री जल शक्ति मंत्री ने सदन में जानकारी दी कि केंद्र सरकार जल जीवन

मिशन के तहत राज्य सरकार को तकनीकी और वितीय सहायता उपलब्ध करा कर

राज्य सरकारों के प्रयासों को पूरा करती है।

 

केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को साफ़ पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ही योजना

का प्रचालन एवं रखरखाव करती है।

 

मंत्री ने सदन को जानकारी दी कि मार्च 2016 की नीति आयोग की सिफारिश पर सामुदायिक

जल शुद्धिकरण सयंत्रों की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ राज्य जो 105 लाख रूपए की राशि

आबंटित की गई है ।

 

इसके अलावा मार्च 2017 में राष्ट्रीय जल गुणवत्ता उप मिशन की शुरुआत की गई थी और इस

योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को अब तक 92 लाख रुपए की धनराशि केंद्र सरकार द्वारा

आबंटित की जा चुकी है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।