पालघर। महाराष्ट्र के पालघर (Palghar in Maharashtra)जिले के डहाणू में एक फैक्ट्री में भीषण धमाका (Massive explosion in factory)हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि उसकी गूँज 15- 20 किलोमीटर तक सुनाई पड़ी। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यह धमाका एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री (cracker factory )में हुआ है।

धमाके के बाद दूर से ही धुएं का गुबार आसमान की ओर उठता दिखाई दिया। फिलहाल धमाके के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री हाईवे से 15 किलोमीटर दूर जंगल के अंदर थी। फ़िलहाल आग बुझाने की एक गाड़ी घटना स्थल तक पहुँच पायी है।

जानकारी के मुताबिक कंपनी के अंदर वेल्डिंग का काम किया जा रहा था और उसकी वजह से कंपनी के अंदर रखे पटाखों में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भयावह हो गई कि उसे काबू करना मुश्किल हो गया। फिलहाल इस घटना में घायलों या मृतकों की संख्या का कोई पता नहीं चल पाया है। कंपनी का नाम विशाल फायर वर्क बताया जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर