बिलासपुर कांग्रेस में गुटबाजी: विवि आयोजन में विधायक को आमंत्रण नहीं, शैलेष पांडेय बोले- बुलाया ही नहीं

बिलासपुर। बिलासपुर में कांग्रेस की अंतर्कलह कम नहीं हो रही है। बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के आयोजन सत्ता पक्ष के ही विधायक शैलेष पांडेय को नहीं बुलाया गया। हालांकि, उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह गुटबाजी नहीं है। विधायक को समापन अवसर पर बुलाया गया है। वहीं विधायक ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम का आमंत्रण ही नहीं मिला है।

बता दें कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने विश्वविद्यालय स्तर के आयोजन की जिम्मेदारी इस बार अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी को दी है। इसी कड़ी में यूनिवर्सिटी की मेजबानी में अंतर-विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता रखी गई है।

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में इस प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में संसदीय सचिव रश्मि सिंह के साथ ही पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव भी मौजूद रहे, लेकिन शहर विधायक शैलेष पांडेय आयोजन में नजर नहीं आए। इस संबंध में विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि मुझे आयोजन में नहीं बुलाया गया था, इसलिए शामिल नहीं हुआ।