Source - Google

जशपुर : जिले के सहायक आयुक्त कार्यालय से फर्जी नियुक्ति के द्वारा में करोड़ों की उगाही का मामला सामने आया है। दरअसल कार्यालय से फर्जी विज्ञापन निकालकर नौकरी देने के एवज में करोड़ों की उगाही की गई है। जिले भर के छात्रावासों में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने का फर्जी नियुक्ति पत्र सहायक आयुक्त विभाग से जारी हुआ था। इस पत्र में डिस्पैच नंबर वास्तविक होने के कारण बेरोजगार युवक आसानी से इस फर्जीवाड़े के झांसे में आ गए। इस तरह 79 बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर 1 करोड़ से अधिक की अवैध उगाही की गई है।

इस मामले की सच्चाई तब सामने आई जब नियुक्ति पत्र लेकर बेरोजगार युवक विभाग कार्यालय में पहुंचे। वहाँ युवकों को पता चला कि विभाग के द्वारा न तो इस तरह की कोई भी नियुक्ति का विज्ञापन जारी हुआ है और न ही नियुक्ति पत्र दिया गया है। इसके बाद जब नियुक्ति पत्र की जांच की गई तो वह फर्जी निकला। उगाही के शिकार युवकों ने 1 से 1.5 लाख लेकर नियुक्ति दिए जाने की बात कही। मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक आयुक्त बी के राजपूत ने इस मामले में जावक लिपिक से लिखित में जवाब मांगा। जिसमें जावक लिपिक ने कार्यालय के एक अन्य लिपिक के कहने पर लेटर को डिस्पैच करने की बात कही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर