सीएम हाउस के सामने आँचल फैलाकर अंदर जाने देने की गोहार लगाती महिलाएँ।

रायपुर : नया रायपुर में NRDA दफ्तर के सामने किसानों का आंदोलन जारी है। इस आंदोलन के तहत धरना प्रदर्शन का आरंभ 3 जनवरी 2022 को किया गया और जो अब तक जारी है। सरकार तक अपनी आवाज पहुँचाने के लिए किसान परिवार लगातार कोशिश कर रहा हैं इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार छेरछेरा के दिन किसान परिवार की महिलाएँ सीएम आवास पहुँची और सीएम तक पहुँच कर उनसे छेरछेरा पर अपना हक मांगने की कोशिश करती रहीं।

सीएम हाउस के सामने घेराबंदी

इस दौरान पुलिस के द्वारा उन्हें सीएम हाउस के सामने ही रोक दिया गया। महिलाएं शालीनता पूर्वक सीएम के दरवाजे तक जाने की मांग करती रहीं। पुलिस का कहना था कि सीएम इस वक्त उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। महिलाओं का कहना था कि छेरछेरा छत्तीसगढ़ के किसानों का पहला और प्रमुख त्यौहार है। सीएम भी छत्तीसगढ़ के किसान हैं और आज के दिन कोई किसान अपने घर के दरवाजे बंद नहीं रखता है।

अंततः किसानों को सीएम हाउस से बैरंग ही लौटना पड़ा। किसान महिलाओं का कहना था कि “जो मंत्री अपने प्रदेश की महिलाओं और किसानों की आवाज नहीं सुन सकता, उन्हें उनका हक नहीं दे सकता, उसे प्रदेश का मुखिया बनने का भी कोई अधिकार नहीं है।”

ये हैं किसानों की मांगे :-

छेरछेरा मांगने गईं महिलाएँ अपने साथ में एक मांग पत्र भी लाईं थीं। जिसे वे सीएम तक पहुँचाना चाहती थींं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर