नई दिल्ली। farmers protest प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के नेताओं के साथ शुक्रवार को सरकार की 11वें दौर की महत्वपूर्ण बैठक होनी है। दरअसल सरकार ने पिछली वार्ता में कृषि सुधार कानूनों को लागू करने से डेढ़ साल के लिए टालने के प्रस्ताव दिया था, हालांकि किसानों ने गुरुवार दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर बैठक के बाद इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। किसान आज बैठक में सरकार को अपने फैसले के बारे में जानकारी देंगे।

किसानों का कहना है कि वे तीनों कृषि कानून वापस लेने के अलावा और किसी प्रस्ताव को नहीं मानेंगे। किसान नेताओं के अनुसार मोर्चा की बैठक के दौरान कुछ किसान संगठनों ने सरकार के प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख अपनाने की राय व्यक्त की जबकि कुछ संगठनों ने कहा कि कृषि सुधार कानूनों को रद्द करने का यह स्वर्णिम अवसर है और किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए। उनका कहना था कि बाद ने इतना बड़ा आंदोलन करना संभव नहीं होगा।

शाह से मिले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

शुक्रवार को किसानों और सरकार के बीच होने वाली बैठक से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। तोमर की शाह के साथ किस मुद्दे पर और क्या चर्चा हुई इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि किसानों के साथ बातचीत पर ही दोनों के बीच चर्चा हुई हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…