रायगढ़/राजगांगपुर। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ओडिशा के करीब 10 हजार किसानों (Farmers) ने चक्रधरपुर रेल डिवीजन (Chakradharpur Railway Division) के बामड़ा स्टेशन में 4 घंटे तक रेल रोको आंदोलन किया। किसानों के इस आंदोलन के चलते छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ स्टेशन पर इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों के पहिए थमे रहे। किसानों एक आंदोलन के कारण यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पश्चिम ओडिशा कृषक सुरक्षा समन्वय समिति के बैनर तले रेल रोको आंदोलन के अन्तर्गत किसानों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। आंदोलन के कारण ट्रेनों को रायगढ़ से बिलासपुर और बामड़ा से राउरकेला के बीच रोककर रखा गया। रायगढ़ में दुरंतो 12.17 बजे आई और दोपहर 2.15 बजे रायगढ़ से रवाना हुई। टाटा इतवारी पैसेंजर रायगढ़ के तीन नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी रही। प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों को आंदोलन की जानकारी दी जा रही थी।

जो ट्रेने इस आंदोलन के चलते प्रभावित रहीं उनमें मुंबई-हावड़ा-दुरंतो रायगढ़ में दो घंटे, साउथ बिहार एक्सप्रेस खरसिया में डेढ़ घंटे, उत्कल एक्सप्रेस- चांपा में डेढ़ घंटे, पुणे हटिया ब्रजराजनगर में दो घंटे, टाटा इतवारी पैसेंजर रायगढ़ में एक घंटे, उत्कल एक्सप्रेस राजगांगपुर में दो घंटे, साउथ बिहार एक्सप्रेस राउरकेला में एक घंटे और दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस झारसुगुड़ा में दो घंटे फंसी रही।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें