रायपुर। दुनियाभर में फैल रहे कोरोना वायरस का कहर अब छत्तीसगढ़ में भी बढ़ गया है। इस वजह से अब राज्य सरकार ने सभी विभागों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर फिलहाल रोक लगायी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी होली मिलन समारोह के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं।

राज्य सरकार की तरफ से जीएडी ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि 31 मार्च तक किसी भी सरकारी कार्यालयों में बायोमीट्रिक का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। गौरतलब है की ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण इंफेक्टेड व्यक्ति को छुने या टच करने से फैलता है, ऐसे में एक ही बायोमीट्रिक को बार-बार अलग-अलग लोगों के छूने से इसके फैलने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

इधर स्वास्थ्य विभाग ने पत्र जारी कर सभी एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव व कलेक्टरों को ऐहितियात बरतने के निर्देश जारी किये हैं। राज्य सरकार की तरफ से जारी पत्र में स्कूलों के लिए खास गाइडलाइन जारी किया गया है, जिसके तहत स्कूलों में भी खास सावधानी के निर्देश दिये हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

 

Trusted by https://ethereumcode.net