उरला के कॉटन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां
image source : google

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला स्थित सर्जिकल कॉटन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग लगने से अफरा-तरफी मच गई। जिसके बाद इलाके के लोगों ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। सुचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल घटनास्थल पर दमकल की लगभग 3 गाड़ियां तैनात हैं और आग पर काबू पाया जा रहा है।

जानकारी अनुसार, उरला इलाके के बजरंग चौक स्थित सर्जिकल कॉटन फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। हालांकि आग लगने की वजह से किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से फैक्टरी में आग लगी है।

इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते आग की लपटें तेजी से बढ़ती गई। आनन-फानन में पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। जिसके बाद दमकल की तीन गाड़िया मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने में लगी हुई है।

आपको बता दें, उरला के बजरंग चौक स्थित इस फैक्ट्री में सर्जरी के लिए रुई बनाया जाता है। इस फैक्ट्री में सर्जरी के लिए रुई बनाई जाती है। दमकल कर्मियों का कहना है कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। आग में लाखों का काटन जलकर खाक होने की बात कही जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…