टीआरपी डेस्क। जीएसटी काउंसिल की 43 वीं बैठक से ठीक पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संवाददाता सम्मेलन कर रही हैं। वित्त मंत्री इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में फेस्टिव सीजन से पहले उपभोक्ता मांग को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ घोषणाएं लेकर आई हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने एलटीसी कैश वाउचर की घोषणा की है। साथ ही वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति के बारे में रिपोर्ट कार्ड भी पेश कर सकती है।

सरकारी कर्मचारियों की बचत में वृद्धि हुई

सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 का असर दुनियाभर में देखने को मिला, लेकिन सरकारी कर्मचारियों पर उस तरह का आर्थिक तनाव नहीं पड़ा। इस अवधि में सरकारी कर्मचारियों की बचत में वृद्धि हुई है। इसी कड़ी में उपभोक्ता मांग को बढ़ाने के लिए यात्रा अवकाश भत्ता का नकद वाउचर दिया जाएगा। इससे आम लोगों को भी मदद मिलेगी, क्योंकि सरकारी कर्मचारियों द्वारा खर्च की गई राशि से इकोनॉमी को मजबूती मिलेगी।

कोविड-19 महामारी से इकोनॉमी पर विपरीत असर देखने को मिला

वित्त मंत्री ने कहा है कि कोविड-19 महामारी से इकोनॉमी पर विपरीत असर देखने को मिला है। आत्मनिर्भर पैकेज और उसके बाद के पैकेज में गरीब और कमजोर तबकों की जरूरतों का ख्याल रखा गया। उन्होंने कहा कि आपूर्ति से जुड़ी दिक्कत में अब कमी आई है लेकिन उपभोक्ता मांग अब भी प्रभावित है।

सरकार ने उपभोक्ता मांग को बढ़ाने के कई उपाय किये

वित्त मंत्री ने कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के इस समय में पहले भी सरकार ने उपभोक्ता मांग को बढ़ाने के कई उपाय किये हैं। आज हम एक बार फिर उपभोक्ता मांग में सुधार के लिए कुछ घोषणाएं लेकर आए हैं।’

वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद की बैठक सोमवार शाम 4 से 6 बजे के बीच होने वाली है। इस बैठक का एकमात्र एजेंडा क्षतिपूर्ति राशि के मुद्दे को सुलझाना है। इस बैठक में क्षतिपूर्ति राशि को लेकर आम सहमति बनाने के लिये एक मंत्रिस्तरीय समिति गठित करने के गैर-भाजपा शासित राज्यों के सुझाव पर गौर किया जा सकता है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।