छत्तीसगढ़ में भिलाई के सोप फैक्ट्री में लगी आग, दीवार तोड़कर 7 घंटे में पाया काबू
image source : google

टीआरपी डेस्क। रविवार को छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित एक सोप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी भयानक थी कि 5 किमी दूर से उसकी लपटें भी दिखाई दे रही थीं। वहीं आसपास का इलाका धुंए के गुबार से भर गया। जिसके बाद फायरकर्मियों ने फैक्ट्री की दीवार तोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद करीब 7 घंटे में आग पर काबू पाया। बता दें, यह मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र का है।

जानकारी अनुसार, ग्राम जरवाह में उमदा रोड पर शिव शंकर सोप वर्क नाम से कैमिकल फैक्ट्री है। रविवार शाम करीब 7.30 बजे फैक्ट्री के एक वर्कशॉप में आग लग चुकी थी। इस पर फायरकर्मियों ने वर्कशॉप की दीवार तोड़ी और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

दमकल की 25 गाड़ियों और 800 लीटर फोम की सहायता से आग पर 7 घंटे में काबू पाया गया। हालांकि फायरकर्मी इस दौरान आग को अन्य जगह फैलने से रोकने में कामयाब रहे। आग से हैवी मशीनें और प्रोडक्शन किया हुआ साबुन सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ है। आग से करीब 2.5 से 3 करोड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। फैक्ट्री प्रबंधन मौके पर पहुंच गया है। संभवत: सोमवार को आग से हुए नुकसान और कारणों को लेकर जानकारी दी जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…