रायपुर। बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड (Antagarh Tape Case) के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी (Firoz Siddiqui Chhattisgarh) को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया। पुलिस ने फिरोज सिद्दीकी (Firoz Siddiqui) को 3 दिन के रिमांड पर लेने की अर्जी कोर्ट में लगाई थी। जिसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने फिरोज सिद्दीकी को दो दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। सिविल लाइन पुलिस ने बुधवार को एसीजीएम पंकज आलोक तिर्की की कोर्ट में पेश किया था।

पुलिस को अब फिरोज सिद्दीकी को 2 अगस्त (Firoz Siddiqui Chhattisgarh) को चार बजे कोर्ट में पेश करना होगा। वहीं फिरोज सिद्दीकी (Firoz Siddiqui) के वकील शाहिद सिद्दीकी ने सीजीएम भूपेंद्र बासनेकर की कोर्ट में बुधवार को ही जमानत की अर्जी लगाई है। जमानत अर्जी पर 2 अगस्त को सुनवाई होगी। फिरोज सिद्दीकी की ओर से कोर्ट में यह दलील दी गई कि अंतागढ़ टेपकांड (Antagarh Tape Case) मामले के वह मुख्य गवाह है इसलिए उन्हें झूठे केस में फसाने की साजिश की जा रही है।

बता दें कि सोमवार आधी रात को पुलिस की टीम अंतागढ़ टेपकांड (Antagarh Tape Case) के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी के घर बयान लेने पहुंची थी। उस दौरान उनके पास कोई नोटिस नहीं था। रातभर ड्रामा चलता रहा और सुबह लिखित नोटिस लाया गया।  उसके बाद फिरोज सिद्दीकी के राजनांदगांव के चिचौला, माना, तेलीबांधा सहित अलग -अलग ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई थी। उसके बाद एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए फिरोज सिद्दीकी (Firoz Siddiqui Chhattisgarh) को गिरफ्तार कर लिया था।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें