राजनांदगांव में ब्लैक फंगस से हुई पहली मौत... युवक पहले था कोरोना संक्रमण

टीआरपी डेस्क। राजनांदगांव के ग्राम बुंदेली कला में रहने वाले एक युवक की मौत ब्लैक फंगस संक्रमण के चलते होने की पुष्टि हुई है। जिले का यह पहला मामला है। मृतक का नाम तेजराम वर्मा है जो खेती किसानी का काम करता था और ग्राम पंचायत में पंच भी था।

बता दें कि अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण वह राजनांदगांव के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज कराने भर्ती हुआ जहां उसका निमोनिया और शुगर बढ़ने को लेकर इलाज जारी था। इलाज के बावजूद उसमें कोई सुधार नहीं हो पा रहा था साथ ही मृतक के एक आंख में सूजन और दर्द की परेशानी उत्पन्न हुई। जिसके चलते मरीज के परिजन उसे राजनांदगांव के  नेत्र विशेषज्ञ के पास परीक्षण के लिए ले गए जहां नेत्र विशेषज्ञ ने प्रथम उपचार कर ब्लैक फंगस की आशंका को देखते हुए उसे रायपुर एम्स में भर्ती होने की सलाह दी।

परिजनों ने तेजराम को रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने भी ब्लैक फंगस पोस्ट कोविड की वजह से शुगर बढ़ने की पुष्टि की। नेत्र विभाग के डॉक्टरों ने इलाज भी शुरू कर दिया जहां 2 दिन तक तेजराम जिंदगी और मौत से संघर्ष करता रहा बाद एम्स में ही उसकी मृत्यु हो गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…