रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में चल रहे लॉकडाउन व कोरोना की रोकथाम के संबंध में सोमवार को दोपहर 3 बजे 5वीं बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है।

इस दौरान लॉकडाउन को लेकर भी अहम निर्णय लिया जायेगा कि क्या लाकडाउन को और बढ़ाया जायेगा। राज्यों की अगली रणनीति क्या होगी। अप्रैल महीने में भी पीएम मोदी ने 11 अप्रैल को ही मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी और अब मई में ही 11 मई को पीएम मोदी सीएम के साथ कांफ्रेंसिंग कर रहे हैं।

बता दें कि अभी तीसरे दौर का लॉकडाउन चल रहा है, जो 17 मई को समाप्त होगा। प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन के आगे की स्थिति पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो कांफ्रेंसिंग में राज्यों में लाॉकडाउन में मिली छूट के बाद स्थिति, कोरोना के मद्देनजर तैयारी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। सूत्रों की मानें तो इस बातचीत में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से बाहर निकलने के साथ साथ कोरोना से निपटने के उपायों के अगले चरण पर चर्चा होगी।

पीएम मोदी चाहते हैं कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में लोगों की जान के साथ साथ अर्थव्‍यवस्‍था को भी धीरे धीरे शुरू किया किया जाए।

सूत्रों के मुताबिक मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाए जाने के साथ ही कंटेनमेंट जोन में कोरोना को हराने के उपायों पर चर्चा हो सकती है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।