मनु साहनी के इस्तीफा के पांच महीने बाद इस दिग्गज क्रिकेटर को बनाया गया ICC का सीईओ, जानिए किस आधार पर हुआ चयन
मनु साहनी के इस्तीफा के पांच महीने बाद इस दिग्गज क्रिकेटर को बनाया गया ICC का सीईओ, जानिए किस आधार पर हुआ चयन

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आठ महीने से अधिक समय तक अंतरिम आधार पर भूमिका निभाने के बाद रविवार को आस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस को संगठन के स्थायी सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है। बता दे की एलार्डिस ने भारत के मनु साहनी की जगह ली, जिन्होंने जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

एलार्डिस पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं और आठ साल तक आइसीसी क्रिकेट के महाप्रबंधक रहे हैं। यहां तक कि इसी साल की शुरुआत में वे आइसीसी के अंतरिम सीईओ बनाए गए थे और उन्होंने पिछले आठ महीने से ज्यादा समय में शानदार काम किया है। इसी के दम पर उनको स्थायी तौर पर यह पद मिला है।

सदस्यों के साथ साझेदारी से किया काम

आइसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा, “मुझे खुशी है कि ज्योफ एलार्डिस स्थायी आधार पर आइसीसी सीईओ की भूमिका निभाने के लिए सहमत हुए हैं। उन्होंने ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2021 की सफल आयोजन के साथ बेहद चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान जबरदस्त नेतृत्व दिखाया है।

https://twitter.com/ICC/status/1462318544826339329?s=20

ज्योफ को वैश्विक क्रिकेट परिदृश्य और इसके हितधारकों के बारे में बेजोड़ ज्ञान है और उन्होंने लगातार इसे प्रदर्शित भी किया है कि वह अगले दशक के लिए खेल को आकार देने के लिए हमारे सदस्यों के साथ साझेदारी में काम करने के लिए सही व्यक्ति हैं, क्योंकि हम एक नई रणनीति और हमारे अगले वाणिज्यिक अधिकार चक्र को शुरू कर रहे हैं।

प्रतिबद्धता और समर्थन के लिए धन्यवाद- एलार्डिस

आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में एलार्डिस ने कहा, ‘‘ आईसीसी के सीईओ के रूप में नियुक्त होना एक बड़े सौभाग्य की बात है और मैं खेल का नेतृत्व करने के अवसर के लिए ग्रेग (बार्कले) और आईसीसी बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि हम विकास के एक रोमांचक नये चरण में प्रवेश कर रहे हैं।

मेरा निरंतर ध्यान हमारे खेल के लिए सही काम करने और दीर्घकालिक सफलता और स्थिरता प्रदान करने के लिए सदस्यों के साथ मिलकर काम करने पर होगा। मैं पिछले आठ महीनों में आइसीसी स्टाफ को उनकी प्रतिबद्धता और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं इस तरह की प्रतिभाशाली टीम के साथ क्रिकेट की सेवा करना जारी रखना चाहता हूं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर