पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को आया हार्ट-अटैक, प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी, मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर ट्वीट कर बोले- आप फाइटर हैं
पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को आया हार्ट-अटैक, प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी, मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर ट्वीट कर बोले- आप फाइटर हैं

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर इंजमाम उल हक को हार्ट अटैक जिसके बाद उन्हें लाहौर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इंजमाम की तबीयत को लेकर भारतीय टीम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया है। तेंदुलकर ने इंजमाम को फाइटर बताया है और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

इंजमाम के लिए सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘इंजमाम उल हक आप जल्द ही स्वस्थ हो जाइए। आप हमेशा मैदान पर शांत, प्रतिद्वंद्वी और फाइटर रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि आप इस परिस्थिति से पहले से मजबूत होकर आएं। गेट वेल सून।’

पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट और 378 वनडे खेलने वाले 51 साल के इंजमाम 2016 से 2019 तक मुख्य चयनकर्ता भी रहे। उनके कार्यकाल में ही पाकिस्तान ने 2017 में भारत को हराकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। वह 2016 टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के कोच भी रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net