वारदात के कुछ घंटे बाद ही कातिल तक पहुंची पुलिस, वारदात के पीछे की ये आयी वजह सामने

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर से लगे हुए भैसमा में बुधवार तड़के अविभाजित मप्र के उप मुख्यमंत्री रहे स्व. प्यारेलाल कंवर के बेटे हरीश कंवर ,हरीश की पत्नी सुमित्रा कंवर और चार साल की बेटी आशी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है।

मां के सामने बेटे को बेरहमी से मार डाला

घटना की जानकारी मिलते ही डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस की टीम पहुंची हुई है। यह वारदात भैंसमा इलाके में रह रहे कंवर परिवार के घर पर हुई है। कोरबा में कंवर परिवार अब भी सक्रिय तौर पर राजनीति से जुड़ा है। ये हत्या सुबह 4 बजे के आस-पास की गई है। अब तक हुई जांच में पता चला है कि जब हमलावरों ने तीनों की जान ली तो हरीश की मां वहीं मौजूद थी। उसने अपनी आंखों से सब कुछ देखा, इसके बाद हमलावर भाग गए।

तिहरे हत्याकांड की खबर मिलते ही अभी छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल समेत कई नेता भैसमा पहुंच गए। एसपी अभिषेक मीणा सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर हैं। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि किसी भी कीमत पर इस वारदात का खुलासा होगा और हत्यारे पकड़े जाएंगे। उन्होंने प्यारेलाल कंवर की पत्नी से भी बात की।

कौन थे हरीश कंवर

अविभाजित मध्यप्रदेश में आदिवासी नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर को दिग्विजय सिंह मंत्रिमंडल में सन 1997-1998 में मध्यप्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। बाद में वे राजनीति में हाशिए पर चले गए। हरीश कंवर उन्हीं के छोटे बेटे थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर