रायपुर। सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी ( Fraud on Social Media ) का खेल लगातार जारी है। इस दफे शातिर ठगों ने अब रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ( Raigarh Collector Bhim Singh ) के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी ( Fake id on facebook ) बना कर लोगों से रुपए की मांग कर रहे हैं। मामले की जानकारी सामने आते ही आईएएस अफसर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ( Collector Bhim Singh ) के नाम से सोशल मीडिया ( Social Media ) पर कुछ लोगों से रुपए मांगे गए। संदेह होने पर इसकी जानकारी कलेक्टर को दी गई तो मामला सामने आया। इसके बाद उन्होंने खुद आगे आकर लोगों को इस फ्रॉड के बारे में बताया है। उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट ( Facebook account ) पर जानकारी दी है कि कुछ लोग उनके नाम से रुपए मांग रहे हैं।

IAS अफसर ने साझा की जानकारी

आईएएस अफसर भीम सिंह ( IAS Bhim Singh ) ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है, दोस्तों, मेरी फर्जी प्रोफाइल किसी ने बना ली है और कुछ लोगों से रुपए की मांग कर रहे हैं। इसकी रिपोर्ट कर पुलिस में एफआईआर ( FIR ) भी दर्ज कराई है। आगे उन्होंने लिखा है कि कोई भी आपसे किसी भी कारण रुपए मांगे तो उस पर विश्वास न करें।

शातिर ठगों ने पिछले 8 दिनों में पुलिस अफसरों और उनके परिचितों को निशाना बनाने का प्रयास किया। करीब 4 दिन पहले आईपीएस अफसर विजय अग्रवाल के फेसबुक एकाउंट को हैक कर रुपए मांगे गए। उससे पहले कोरबा के एसपी अभिषेक मीणा, रायपुर पुलिस लाइन में पदस्थ डीएसपी मणिशंकर चंद्रा व प्रखर पांडेय के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट ( Fraud on Social Media ) बना कर इसी तरह की ठगी की गई थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।