पटना। (Bihar Election 2020): बिहार में चुनावी माहौल चरम पर है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पटना में मीडिया से बात करते हुए भाजपा-जदयू के गठबंधन पर निशाना साधा। भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने नये कृषि कानूनों से लेकर बिहार में शारबबंदी तक हर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और NDA सरकार को घेरा।

बघेल ने बिहार सरकार के शराबबंदी की नीति पर भी तंज कसा। कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार में शराबबंदी का पालन हो रहा है या नहीं और तस्करी से घर घर पहुंच रहा है, इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। वहीं लोजपा को लेकर उन्होंने कहा कि यदि NDA का गठबंधन है तो इससे चिराग को बाहर क्यों नहीं किया गया? कल प्रधानमंत्री जी ने एक भी शब्द उनके बारे में क्यों नहीं कहा? अपने ही साथी को ठगने का काम ये लोग कर रहे हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने बिहार में प्रवासियों का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में लाखों लोग सड़कों पर थे, अकेले बिहार में 30 लाख से अधिक लोग वापस आए। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कहते रहे कि हम रोजगार देंगे किसी को बाहर जाने की जरूरत नहीं है, लेकिन बिहार वापस आए सभी लोग फिर से पंजाब जाने को बाध्य हो गए।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।