राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री ने बैठक में मोर्चा प्रमुखों से लिखित में मांगा परफॉर्मेंस रिपोर्ट, निष्क्रिय पदाधिकारियों की होगी छुट्टी?

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकश, राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नबीन शनिवार को माना स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं। जहां नेता दिनभर बैठकों का दौर जारी रहा।

सूत्रों की माने तो तीनों ही बड़े नेता प्रदेश के हर ईकाई के प्रमुखों से सीधे बात कर रहे हैं। आगे आने वाले दिनों में किस तरह से सरकार को राजनीतिक मुद्दों पर घेरें इसकी रणनीति भी बन रही है,इस पर सवाल जवाब किया गया।

बता दें कि छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी बड़े पदाधिकारियों को शनिवार को जारी इन बैठकों में अपनी परफॉर्मेंस का रिपोर्ट कार्ड पेश करना है। तीनों बड़े नेताओं के पहुंचने सप्ताह भर पहले से ही सभी अपना-अपना रिपोर्ट कार्ड बनाने में लगे रहे। बैठक में 5 सेट में तैयार प्रेजेंटेशन के साथ नेताओं को बुलवाया गया है। तीन सेट शिवप्रकाश, डी पुरंदेश्वरी और नितिन नबीन को दिए जाएंगे। बाकी के दो सेट प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री के पास रहेगा।

इस सेट में मोर्चा प्रमुखों को बताना होगा कि उन्होंने अब तक कितनी नियुक्तियां की,राजनीतिक तौर पर किस तरह की गतिविधियां रहीं, उनका क्या असर रहा। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि खराब परफॉर्मेंस वाले नेताओं की छुट्टी कर दूसरों को अवसर दिया जाएगा।

अटकी नियुक्तियों पर पहले से मची है रार

बता दें कि पार्टी में कई मोर्चा और मंडल स्तर पर अब भी नियुक्तियां नहीं हुई हैं। इस बैठक में भी ये मुद्दा गर्म रहा। खबर है कि बीते अप्रैल के महीने तक नियुक्तियां पूरी कर लेने को कहा था लेकिन, अब तक नियुक्तियां अटकी हुई हैं। इसे लेकर संगठन नेताओं की फजीयत होनी तय है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर