टीआरपी डेस्क। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां एक श्मशान घाट की छत धंस गई है। जिसकी चपेट में कई लोग आ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

बता दें कि आज सुबह से दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही है। ये श्मशान घाट मुरादनगर थाना क्षेत्र के उखरानी/ बम्बा रोड में स्थित है। मुरादनगर स्थित श्मशान घाट पर कुछ लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। बारिश की वजह से ये लोग छत के नीचे थे तभी श्मशान घाट का लेंटर भरभराकर गिर गया। इसमें कई लोग मलबे में दब गए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव का काम अभी चल रहा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारिश की वजह से लेंटर गिरने की बात सामने आ रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान के लेंटर गिरने की घटना का संज्ञान लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम योगी ने कहा, “मैने जिले के अधिकारियों को राहत कार्य करने और घटना की एक रिपोेर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. हादसे में प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…