Gold and Silver Rate: There has been a fall in the price of gold and silver before Navratri, know what is their price in your city
Gold and Silver Rate : नवरात्रि के पहले ही सोने-चांदी के भाव में आई गिरावट, जाने अपने शहर में इनकी क्या है प्राइस

टीआरपी डेस्क। सोने–चांदी के भावों में गिरावट देखी जा रही है। ऊपरी स्तरों के वजह से वायदा बाजार में सोने-चांदी में कमजोरी आई है। इसके साथ हाजिर बाजार में मांग में कमी आने से सोने-चांदी के भावों में गिरावट आते हुए देखी गई है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 226 रुपये की गिरावट के साथ 45,618 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,844 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 462 रुपये की गिरावट के साथ 59,341 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,803 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि के साथ 1,747 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 22.35 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में बुधवार को सोने की हाजिर कीमत 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,747 डॉलर प्रति औंस रह गयी जिससे यहां सोने की कीमतें कमजोर रहीं।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी बांड प्रतिफल के बढ़ने और डॉलर के मजबूत होने के बीच सोने की कीमतों में गिरावट आई।

वैश्विक बाजार में कमजोरी के रुख के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 126 रुपये घटकर 46,631 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 126 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत घटकर 46,631 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 13,309 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

कमजोर वैश्विक संकेतों और सटोरियों की मुनाफावसूली के बीच वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 258 रुपये की गिरावट के साथ 60,728 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 258 रुपये यानी 0.42 प्रतिशत घटकर 60,728 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11,539 लॉट के लिये सौदे किये गये।

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट

नई दिल्ली में 22 कैरेट सोना 45,618 रुपये और चांदी के दाम 60,600 रुपये प्रति किलो पर हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 44,050 रुपये और चांदी के रेट 64,800 रुपये प्रति किलो पर हैं. मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 45,680 रुपये और चांदी के रेट 60,600 रुपये प्रति किलो पर हैं. कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 46,150 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 60,600 रुपये प्रति किलो पर हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर