Gold Jewellery Hallmarking
Image Source- Google

बिजनेस डेस्क। सप्ताह के पहले दिन सोना और चांदी (Gold Silver Price today) में तेजी दिखाई दी। MCX पर सुबह के 9.35 बजे अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 200 रुपए की तेजी (Gold Price today) के साथ 44950 रुपए प्रति दस ग्राम और जून डिलिवरी वाला सोना 184 रुपए की तेजी (Gold latest price) के साथ 45291 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। अप्रैल डिलिवरी वाला सोना इस समय 5.45 डॉलर की तेजी (+0.32%) के साथ 1,725.25 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमत (Silver latest price) में भी तेजी देखी गई। MCX पर सुबह के 9.38 बजे मई डिलिवरी वाली चांदी 450 रुपए की तेजी के साथ 67294 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। इस समय जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 536 रुपए की तेजी (Silver rate today) के साथ 68408 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। मई डिलिवरी वाली चांदी (Silver rate) इस समय 0.15 डॉलर की तेजी (0.58%) के साथ 26.06 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी. एक आउंस में 28.34 ग्राम होते हैं।

12000 तक सस्ता हुआ सोना

इस समय सोना (Gold latest price) अगस्त के ऑल टाइम हाई 56200 से करीब 12000 रुपए और इस साल अब तक 6000 रुपए के करीब सस्ता हो चुका है। कीमत में आई गिरावट के कारण अब मांग में तेजी आ रही है, मांग में तेजी से कीमत में तेजी की पूरी संभावना है।

सोना-चांदी के मांग में आई है तेजी

शादी और त्योहार का भी सीजन नजदीक आ गया है। ऐसे में छोटे शहरों में मांग में काफी तेजी आई है, यह जानकारी PN Gadgil and Sons के सीओओ अमित मोदक ने दी है। डीलर अभी डमेस्टिक प्राइस पर 6 डॉलर प्रति आउंस प्रीमियम चार्ज, 12.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी और 3 फीसदी सेल्स टैक्स वसूल रहे हैं। पहले प्रीमियम चार्ज 5 फीसदी था। 1 आउंस में 28.34 ग्राम होता है।

बॉन्ड यील्ड में लगातार आ रहा है उछाल

US 10 साल के बॉन्ड यील्ड (United States 10-Year Bond Yield) में लगातार उछाल आ रहा है। इस समय यह 1.63 के स्तर पर पहुंच गया है जो पिछले एक साल का उच्चतम स्तर है। 12 मार्च को यह 1.642 पर पहुंच गया था, इससे पहले फरवरी 2020 में यह 1.684 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। बॉन्ड यील्ड में जब-जब तेजी आती है सोने की कीमत पर दबाव बढ़ता है। आज यह 91.68 के स्तर पर है, डॉलर इंडेक्स में उछाल से सोने की कीमत में गिरावट आती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…