सोनभद्र। उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले की सोन पहाड़ी में 2943.25 टन और हरदी क्षेत्र में 646.15 किलो सोने का भंडार मिला है। इसकी पुष्टि शुक्रवार को भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय ने की। निदेशक रोशन जैकब ने मुख्य खनिजों की नीलामी के आदेश जारी कर दिए हैं।

नीलामी प्रक्रिया ई-टेंडरिंग के जरिए होगी। लेकिन, इससे पहले खनिज स्थलों की जियो टैगिंग के लिए सात सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। इसकी रिपोर्ट 22 फरवरी तक लखनऊ को सौंपी जाएगी। 15 साल पहले जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) की टीम ने अध्ययन के आधार पर सोनभद्र की धरा के गर्भ में बड़ा स्वर्ण भंडार होने का दावा किया था। बता दें कि भारत सरकार के पास 618 टन सोना रिजर्व है।

जीएसआई ने 2012 में कर दी थी पुष्टि

इसी साइट पर मिला सोने का भंडार।

2005 से ही यहां जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) की टीम ने अध्ययन करके सोनभद्र में सोना होने का दावा किया था। इसकी पुष्टि 2012 में हुई थी कि सोनभद्र की पहाड़ियों में सोना मौजूद है। लेकिन, इस दिशा में अब तक काम शुरू नहीं हुआ था। मगर, अब प्रदेश सरकार ने तेजी दिखाते हुए सोने के ब्लॉक के आवंटन के संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है। करीब 12 लाख करोड़ रुपए की खनिज संपदा मिलने का अनुमान है।

अन्य खनिज भी मिले, यूरेनियम का भंडार संभव

सोनभद्र के सलैयाडीह क्षेत्र में एडालुसाइट, पटवध क्षेत्र में पोटाश, भरहरी में लौह अयस्क और छपिया ब्लाक में सिलीमैनाइट के भंडार की भी खोज की गई है। जिले के खनिज अधिकारी केके राय ने बताया कि सोनभद्र जिले में यूरेनियम का भी भंडार होने की संभावना है, जिसकी तलाश में केंद्रीय और अन्य टीमें लगी हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।