बिजनेस डेस्क। लगातार दो दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को सोना (Gold Price Today) महंगा हो गया है। आज मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी आई है।

MCX पर फरवरी का सोना वायदा का भाव 242 रुपए यानी 0.48 फीसदी चढ़कर 50,751 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मार्च का चांदी वायदा भाव 183 रुपए यानी 0.26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 69,572 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना का भाव 1,230 रुपए प्रति 10 ग्राम गिरा था जबकि चांदी की कीमत 1,700 रुपए प्रति किलोग्राम गिरी।

रुपए में सुधार होने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 71 रुपए की गिरावट के साथ 51,125 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,196 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 156 रुपए की तेजी के साथ 70,082 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 69,926 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

क्यों आई सोने में तेजी?

जॉर्जिया चुनाव में डेमोक्रेट की जीत ने राष्ट्रपति इलेक्ट जो बिडेन के तहत एक बड़े राजकोषीय प्रोत्साहन का रास्ता साफ कर दिया। कई निवेशक बुलियन को मुद्रास्फीति और करेंसी में कमजोरी के विरुद्ध एक बचाव के रूप में देखते हैं। उन्हें डर है कि बड़े प्रोत्साहन उपायों से महंगाई बढ़ सकती है।

पिछले साल 28 फीसदी से अधिक रिटर्न

कोरोना काल में सोने ने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है। सोने ने पिछले साल 28 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। इसकी वजह यह है कि कोरोना वायरस संकट के बीच निवेशकों ने सोने में निवेश किया। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों और इसके नतीजों को लेकर अनिश्चितता से भी निवेशकों ने सोने का रुख किया।

सोना खरीदने पर बतानी होगी पहचान

वित्त मंत्रालय की तरफ से हाल में लिए गए एक फैसले के बाद अब कैश में महंगे धातु जैसे सोना, चांदी, डायमंड, प्लैटिनम, स्टोन खरीदने पर अपनी पहचान बतानी होगी। मतलब, आधार और पैन के बिना अब ज्वैलर्स आपको खरीदारी नहीं करने देंगे। वित्त मंत्रालय ने 28 दिसंबर को गोल्ड ट्रेड को PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के दायरे में लाने का नोटिफिकेशन जारी किया था। अब एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के पास यह अधिकार है कि वह बिना दस्तावेज के गोल्ड ट्रेड की गहनता से जांच कर सके।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और व्हाट्सप्प पर…